पड़ोसन के प्यार में पागल युवक ने उसके पति को ही मार डाला !

पानीपत : पानीपत के शास्त्री कालोनी के राजमिस्त्री मुकेश की हत्या पड़ोसी अफरोज ने पत्थर और ईंट से सिर पर ताबड़तोड़ वार करके की थी। पुलिस ने आरोपित अफरोज को तब गिरफ्तार किया, जब वह अपने घर बिहार के जिला बेतिया के चनपटिया गांव भागने की फिराक में था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित अफरोज ने बताया कि वह अविवाहित है। तीन महीने पहले शास्त्री कालोनी में आया था।
पड़ोसी मुकेश की पत्नी सोनिया से एक तरफा प्यार करता था। कई बार सोनिया के सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन वो मना कर गई। फिर भी उसे यकीन था कि अगर मुकेश की हत्या कर देगा तो बाद में सोनिया को शादी के लिए मना लेगा। किशनपुरा चौकी प्रभारी सुभाषचंद्र ने बताया कि आरोपित अफरोज को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उधर पुलिस ने रविवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजनों को सौंप दिया। मुकेश की कनपटी के पास पत्थर व ईंट लगे थे। इसी वजह से उसकी मौत हुई है।
पुलिस को अफरोज ने बताया कि शुक्रवार रात को मुकेश के कमरे में गया। वहां पर मुकेश के साथ शराब पी। इसके बाद कमरे से थोड़ी दूर वाल्मीकि मंदिर के पास गली में गए और शराब पीते रहे। उसने शराब कम पी थी। मौका मिलते ही उसने मुकेश के सिर पर ईंट-पत्थर से हमला किया। मुकेश ने विरोध किया तो ताबड़तोड़ सिर व मुंह पर वार कर दिए। हत्या करने के बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके मोबाइल फोन मिला। इसमें सिम नहीं था। शराब का एक खाली पव्वा, गिलास, डायरी, माचिस-बीड़ी, खून व बालों से सनी दो ईंट मिली।
पुलिस ने बताया कि ऊझा गांव निवासी मुकेश सैनी, पत्नी सोनिया के साथ जाटल रोड पर शास्त्री कॉलोनी में हरीश चंद्र के मकान में किराए पर रहता था। मुकेश राजमिस्त्री था। सोनिया एक फैक्ट्री में काम करती थी। शुक्रवार शाम को सोनिया घर लौटी तो मुकेश शराब के नशे में था। नशा करने पर सोनिया ने टोका तो उसकी पिटाई कर दी। सोनिया मायके नलवा कालोनी चली गई। मुकेश की मौत की सूचना मिलने पर सोनिया ने पुलिस को बताया कि अफरोज घर से फरार है। उसे शक है कि पति की अफरोज ने हत्या की है। इसके बाद ही पुलिस ने आरोपित को काबू किया।