मिंदरजीत यादव बने पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के अध्यक्ष
गुरुग्राम : बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की गत दिवस हुई बैठक में रेवाड़ी के मिंदरजीत यादव को सर्वसम्मति से बार काउंसिल का अध्यक्ष चुन लिया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष करणजीत सिंह और उपाध्यक्ष व सचिव ने भी अपने त्यागपत्र काउंसिल की बैठक में सौंप दिए थे।
प्रवक्ता का कहना है कि सर्वसम्मति से राजकुमार चौहान को उपाध्यक्ष, बलजिंद्र सैनी को मानद सचिव चुना गया है। बार काउंसिल के सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अधिवक्ता सदस्यों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। काउंसिल की निवर्तमान कमेटी के कार्यों की भी सराहना की गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बार काउंसिल के सदस्यों के लिए खुले दिन से काम करने का आश्वासन भी दिया है।