ओपन रोजगार मंच में 30 युवाओं को मिला रोजगार

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में ओपन रोजगार मंच का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों कंप्यूटर, बीबीए, एमबीए के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। रोजगार मंच में मधवी, दिल्ली यूनिवर्सिटी तथा विभिन्न कालेजों के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न कंपनियों जैसे हेला आटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड, पीवीआर सिनेमाज, प्लेन रेअलिटी व अन्य द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।
रोजगार मंच जैसे कार्यक्रमों का आयोजन वर्ल्ड कॉलेज द्वारा समय-समय पर अपने छात्रों को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए किया जाता है। रोजगार मंच में साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 30 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है।