बदमाशों ने झाड़सा रोड पर कारोबारी को मारी गोली !
गुरुग्राम: बाइक सवार बदमाशों ने बृहस्पतिवार देर शाम सेक्टर-15 इलाके में झाड़सा रोड पर कारोबारी पंकज गुप्ता को गोली मार दी। गोली उसके हाथ में लगी। बदमाश उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर गोली चला दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
पटेल नगर निवासी पंकज गुप्ता सदर बाजार में फटे पुराने नोट बदलने का कारोबार करते हैं। वे बृहस्पतिवार शाम अपनी स्कूटी से दिल्ली से घर लौट रहे थे। जैसे ही झाड़सा चौक के नजदीक एक होटल के सामने पहुंचे वैसे ही बाइक सवार दो बदमाश सामने आ गए और बैग छीनने का प्रयास किया। इससे उनकी स्कूटी गिर गई। स्कूटी गिरने की वजह से बैग उनके हाथ से छूट गया। बदमाश बैग उठाने ही वाले थे कि कारोबारी ने फिर से बैग पकड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया। बदमाशों द्वारा गोली चलाने के बाद भी उन्होंने बैग नहीं छोड़ा। अंतत: भीड़ जुटती देख बदमाश भागने के लिए मजबूर हो गए।