हरियाणा के 56 विधायकों ने जनता के साथ किया धोखा : चौधरी संतोख सिंह

-पत्रकार मंदीप पूनिया ने धरने पर आकर किसानों का समर्थन किया
गुरुग्राम : किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 106वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।उन्होंने कहा कि हरियाणा के 56 विधायकों ने किसानों का साथ न देकर जनता के साथ धोखा किया है।उन्होंने कहा कि जनता ने उनको इसलिए विधानसभा में चुनकर भेजा था कि ज़रूरत पढ़ने पर काम आये लेकिन उन्होंने किसानों का साथ न देने से उनका किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।
सयुंक्त किसान मोर्चा हरियाणा की जनता का धन्यवाद करती है जिन्होंने किसान विरोधी भाजपा व जजपा सरकार के खिलाफ अपनी पूरी ताकत दिखाई। अपने आप को किसानी समाज से जुड़ी पार्टी बताने वाली जजपा का किसान विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। इस आन्दोलन के चलते इन विधायकों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है। किसानों ने इन किसान विरोधी चेहरों के खिलाफ संघर्ष के बीज बो दिए है व इनकी कटाई भी जल्द होगी। हरियाणा के किसान इन भाजपा व जजपा विधायको का सामाजिक बहिष्कार करके इस आन्दोलन को तेज करेंगे।
उन्होंने बताया कि आज युवा पत्रकार मंदीप पूनिया ने धरने पर आकर किसानों का समर्थन किया। मंदीप पूनिया को किसानों के आंदोलन को कवरेज करने के कारण सरकार ने उन पर झूठे मुक़दमे बनाकर जेल में बंद कर दिया था जो कि छह दिन जेल में बंद रहे थे।
संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में शामिल होकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया तथा कार्यक्रम तय किए गए। उन्होंने बताया कि 15 मार्च कॉरपोरेट विरोधी दिवस व सरकार विरोधी दिवस मनाया जाएगा जिसमे डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस व अन्य आवश्यक वस्तुओं के बढ़ रहे दामो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दिन देशभर के रेलवे स्टेशनों पर मजदूर संगठनों के साथ निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।