एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता 13 मार्च को गुरुग्राम में : राव विजय पाल उर्फ संटी
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : एकेएफआई कबड्डी फेडरेशन ऑफ हरियाणा के सौजन्य से 20 -21 मार्च को होने वाली राज्य स्तरीय सब जुनियर कबडडी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला गुरुग्राम कबडडी एसोशिएसन द्वारा 13 मार्च को एक दिवसीय महिला व पुरुष , लडके व लड़कियों की सब जूनियर कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में किया जाएगा।
यह जानकारी एकेएफआई कबड्डी फेडरेशन ऑफ गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला पार्षद राव विजय पाल उर्फ संटी जमालपुर ने प्रैसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सभी खिलाडी अपने साथ पांच पासर्पोट साइज फोटो, अधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेजों की तीन तीन छाया प्रति व ओरीजनल दस्तावेज अवश्य साथ लाये।