आहूजा नेत्र व दन्त संस्थान में मोतियाबिन्द को रोबोटिक द्वारा (लेज़र द्वारा) ऑपरेशन का शुभारम्भ !
गुरुग्राम : गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद ने गुरुग्राम के आहूजा आई एवं दन्त संस्थान में मोतियाबिन्द के ऑपरेशन का लेज़र द्वारा इस मशीन का उद्धघाटन किया | जैसा की विदित है की विश्व में हर क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी उच्चस्तर पर है, इसी प्रकार चिकित्सा प्रणाली में कई बीमारियों का लेज़र द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है | नेत्र चिकित्सा की बात करे तो नेत्र विहीनता का मुख्य कारण मोतियाबिन्द है | दृष्टि विहीनता 80 % मोतिया बिन्द के कारण होती है अधिकतर 60 वर्ष की आयु से अधिक लोगो को होती है|
लेज़र द्वारा मोतिया बिन्द ऑपरेशन को कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित किया जाता है किसी ब्लेड या चाकू से कट नई लगाया जाता और इसे ब्लडलेस मोतिया बिन्द सर्जरी भी कहा जाता है और ऑपरेशन के बाद आँखों में सिलिण्डरकाल नंबर आने के चांस बिलकुल कम् हो जाते है और यदि पहले से किसी को सिलिण्डरीकाल नंबर है तो वह भी इस विधि से द्वारा ठीक किया जा सकता है |
डॉ हितेन्दर नाथ आहूजा ने बताया कि इसमें बेहतर परिणाम मिलता है, इन्फेक्शन के चांस बहुत ही कम् हो जाते है क्युकी मैनुअल चीरा नहीं लगता है | यह मशीने केवल योरोपियन देशो में प्रचलित थी अब भारत में भी उपलब्ध होनी शुरू हो गई है| हरियाणा सरकार द्वारा जो बेनेफिशरी है वह भी इस विधि से ऑपरेशन करवा कर पूरा बेनिफिट ले सकते है आहूजा आई एवं दन्त संस्थान पहले से हरियाणा सरकार के पैनल पर है |