गुरुग्राम में पांचवी कक्षा की छात्रा से गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार !

गुरुग्राम : साइबर सिटी के एक सरकारी स्कूल की पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ चार दोस्तों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर सेक्टर-10ए थाने में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी मटरू को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य तीन आरोपी है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से मध्यप्रदेश निवासी पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-10ए थाना क्षेत्र में रहते है और दोनों पति पत्नी काम करते है। काम पर जाने के दौरान उनकी बेटी कमरे पर ही रहती थी। इस दौरान जिस बिल्डिंग में यह रहते थे,उसी बिल्डिंग में रहने वाले चार दोस्तों ने मिलकर छात्रा से तीन मार्च को गैंगरेप किया। छात्रा को आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। छात्रा के जब परिजन घर पर आए। तो पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। उसके बाद पिता ने पुलिस को शिकायत दी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पिता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गैंगरेप का मुख्य आरोपी मटरु, निवासी यूपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।