जन्मदिन पार्टी मनाने होटल पहुंचे पार्षद : मेयर मधु आजाद की कुर्सी खतरे में होने की अटकलें !
गुरुग्राम : तावडू के समीप बने एक फाइव स्टार होटल में गुरुग्राम के कुछ पार्षद एकत्रित होकर पहुंचे तो शहर में सियासी हलचल तेज हो गयी। मेयर से कथित तौर पर खफा पार्षदों ने मेयर को कुर्सी से उतारने के लिए होटल जाकर रणनीति तैयार की के हल्ले से मेयर मधु आजाद की कुर्सी खतरे में होने की अटकलें शुरू हो गई। अब पार्टी में शामिल एक प्रमुख पार्षद का कहना है की ये बेवजह खबर उड़ाई गयी क्योंकि वह केवल जन्मदिन की पार्टी मानाने गए थे वही मेयर मधु आजाद ने ऐसी किसी जानकारी के होने से ही साफ इंकार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पार्षदों ने दिन में होटल के मैदान पर क्रिकेट खेला और शाम को लंबी वार्ता करके मेयर के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार की। कुल 35 में से 20 पार्षद एकजुट होने की खबर से शहर की सरकार में फिर से सियासी घमासान शुरू हो गया लेकिन मेयर मधु आज़ाद ने अपने आपको पूरी तरह निश्चिन्त बताया है।
यहाँ बता दें कुछ दिन पहले भी सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला कबलाना के खिलाफ भी पार्षद एकजुट हुए थे, लेकिन किसी तरह से आपसी बातचीत से मामला शांत हो गया। लेकिन इस बार मेयर के खिलाफ पार्षद एकजुट है तो मामला गंभीर है। सदन की बैठकों में मेयर और निगम अधिकारियों पर पार्षदों की सुनवाई नहीं करने के आरोप लग चुके हैं जिससे मामला पेचीदा नजर आ रहा है।
मेयर के खिलाफ कथित तौर पर मोर्चा खोलने वाले पार्षदों में भाजपा समर्थित व निर्दलीय पार्षद दोनों ही शामिल बताये गए हैं। पार्षदों का कहना है कि मेयर निगम अधिकारीयों का पक्ष लेती है और उनके वार्डों में काम नहीं हो रहे।
शुक्रवार को दोपहर में 20 पार्षद एकजुट होकर तावडू के फाइव स्टार होटल में पहुंच गए। शाम के वक्त शुरू हुई पार्षदों की बैठक देर रात तक चली। पार्षदों का मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का इरादा बताया गया है । ये बात अलग है कि एक दिन पहले ही मेयर व शहर के मुख्य पार्षद चंडीगढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से भी मिले थे और नगर निगम से जुड़ी मांगों का पत्र भी सौंपा था।
पार्टी में शामिल एक पार्षद ने साफ कहा “ये खबर कैसे फैलाई गयी पता नहीं लेकिन वह पार्षद केवल जन्मदिन की पार्टी करने गए थे। घटनाक्रम को लेकर मेयर मधु आजाद ने साफ कहा “ऐसा कुछ भी उनके संज्ञान में नहीं है”।