सिरसा की महिला से गुरुग्राम बुलाकर होटल में गैंगरेप !

सिरसा : शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता को गुरुग्राम में बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है आरोपित युवकों ने उसे कॉल कर बुलाया और एक होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित उसका बैग भी ले गए जिसमें उसके कपड़े व करीब सवा लाख रुपये के गहने थे। शहर थाना सिरसा पुलिस ने महिला की शिकायत पर जीरो एफआइआर दर्ज की है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2017 में सिरसा में ही हुई थी। उसका अपने पति से मनमुटाव चल रहा था और वह अपने घर पर रहने लगी। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी परिचित के फोन आने लगे। इसके बाद उक्त युवकों ने बीती आठ फरवरी को उसे गुरुग्राम बुलाया। गुरुग्राम में आरोपित युवकों रजन उर्फ शशी व अभिमन्यू उसे हाेंडा चौक के पास एक होटल में ले गए। जहां दोनों युवकाें ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सुबह जब उसने देखा तो होटल के कमरे में से उसका बैग गायब था, जिसमें उसके कपड़े व एक लाख 20 हजार रुपये के गहने थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, महिला मिलने जाने के दौरान कैश और गहने क्‍यों लेकर गई थी इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना कि जीरो एफआईआर दर्ज करके गुरुग्राम पुलिस को भेजी जा रही है ।