100 साल के दलीप सिंह मजीठिया और उनकी पत्नी ने लगवाया कोविड-19 का टीका !

गुरुग्राम: भारतीय वायु सेना के पूर्व पायलट 100 साल की उम्र पूरी कर चुके दलीप सिंह मजीठिया ने कहा कि कोरोना टीका लगवाने में किसी तरह का डर नहीं होना चाहिए। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए यह टीका लगवाना जरूरी है। वह बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के सनराइज अस्पताल में कोरोना का पहला टीका लगवाने दिल्ली के महरौली से आए थे। उन्होंने कहा कि अब बुजुर्गों को टीका लगाए जाने का क्रम शुरू हो गया तो उन्होंने स्वयं और अपनी 99 वर्षीय पत्नी जॉन मजीठिया के साथ टीका लगवाया है और वे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि टीका लगवाने के बाद कई घंटे हो गए हैं लेकिन किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। मजीठिया ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए टीका बनाया है। अब भारत से कोरोना वायरस समाप्त करने के लिए सभी को कोरोना टीका लगवाना चाहिए। दुनिया ने चेचक, प्लेग, स्वाइन फ्लू, पोलियो, मलेरिया, डेंगू और अब कोरोना जैसी बीमारी का सामना कर रही है। इनसे जंग दवाओं के माध्यम से ही जीती जा सकती है। किसी भी बीमारी की दवा पर संशय नहीं रखना चाहिए।
मजीठिया ने कहा कि 1940 में जब वह बीस साल के थे तो रायल भारतीय वायु सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने हाकर फाइटर प्लेन को उस समय के बर्मा के ऊपर से उड़ाया था। उसके बाद आस्ट्रेलिया चले गए और वहीं पर उनकी मुलाकात जॉन से हुई थी।