मानहानि मामले में आईपीएस संगीता कालिया को कोर्ट का समन !
फतेहाबाद : जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे चुकीं आईपीएस संगीता कालिया को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ईश्वर दत्त की अदालत ने मानहानि मामले में तलब किया है। संगीता कालिया के खिलाफ वकील देवीलाल ने वर्ष 2015 में कोर्ट में इस्तगासा दायर किया था। आरोप लगाया था कि वह अपने दो क्लाइंट के साथ एसपी से मिलने गए थे।
एसपी ने उन्हें क्लाइंट के सामने अपने कार्यालय से बाहर निकाल दिया था। कोर्ट ने गवाहों के प्रारंभिक बयान के आधार पर पाया है कि प्रथम दृष्टया मामला मानहानि का बनता है। दायर केस के मुताबिक वर्ष 2015 में संगीता कालिया एसपी थीं। दो महिलाओं ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें कार्रवाई नहीं हो रही थी।
एसपी संगीता कालिया ने सभी की मौजूदगी में वकील से कहा कि आप बाहर जाओ, मैं इन महिलाओं से खुद ही सारी बात पूछ लूंगी। इसके बाद देवीलाल अपने साथ बार प्रतिनिधियों को लेकर गए। संगीता कालिया ने कहा कि उनके कार्यालय में वकील का प्रवेश प्रतिबंधित है।