तहसील परिसर में सर्वर बने शो-पीस,अधिकारी बेबस
फर्रुखनगर ( नरेश शर्मा) : स्थानीय तहसील में आए दिन सरवर डाऊन होने की समस्या दिनोदिन बढती जा रही है। लोग सरवर चालू होने के इन्तजार में पूरे-पूरे दिन बैठकर चले जाते है ,उनका समय और धन अधिक बरबाद हो रहा है।ऊपर से फसल कटाई का समय चल रहा है,ऐसे में लोग सरकार के ऑन लाईन सिस्टम को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे है। ऊपर से कई बार लोगों को कम्प्यूटर खराब होने और सरवर डाऊन की झूठी बात कहकर लोगों को गुमराह किया जाता है और सुविधा शुल्क मिल जाने पर तुरन्त ठीक हो जाते है।
मनोज यादव एडवोकेट डाबोदा,रोहताश नम्बरदार,राजू जुडौला,प्रदीप,संदीप,सोनू आदि का कहना है कि ट्रांसकर ड़ीड के अलावा अन्य तरह के पंजीकरण के कार्य भी बार बार चक्कर लगाने के बाद हो पा रहे है।जनता द्वारा चुने हुए नुमाईन्दों से इस समस्या बारे लोगों ने कई बार कहा और उन्होनें आश्वासन भी दिया कि सर्वर डाऊन की समस्या का जल्दी समाधान करा दिया जाएगा किन्तु यह समस्या और भी गम्भीर हाोती जा रही है ।इस समस्या को हल करवाने बारे अधिकारी बेबस नजर आते है। तहसीलदार सुशील कौशिक का कहना है कि यह समस्या पूरे जिले में है,उच्चाधिकारियों के भी संज्ञान में कई बार लाया गया है किन्तु हल नहीं निकला।