अभी माने नहीं “गब्बर”, डीजीपी का कार्यकाल बढ़ाने पर जताया ऐतराज !

चंडीगढ़ : हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव के खिलाफ अपना रुख और सख्त करते हुए राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने यादव पर अधिकारियों के ऊपर कोई पकड़ नहीं होने और किसान आंदोलन और कानून-व्यवस्था की स्थिति से सही से नहीं निपट पाने का आरोप लगाया है।
विज ने पुलिस महानिदेशक यादव पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रभावी कामकाज के बारे में बेरुखी दिखाने, उसके लिए कोष और कर्मियों के अनुरोध को नजरअंदाज करने तथा मादक पदार्थ निरोधक विभाग शुरू करने की राज्य की महत्वपूर्ण परियोजना के मकसद को पूरा नहीं होने देने का भी आरोप लगाया है।
यादव पर गृहमंत्री के हमले से कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने राज्य के पुलिस प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल एक साल के बढ़ा दिया था। वैसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के बीच डीजीपी यादव को उनके पद पर बनाए रखने को लेकर मतभेद है।
विज ने मुख्यमंत्री एवं राज्य के अवर मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा को भेजे पत्रों में ये आरोप लगाए हैं। अवर मुख्य सचिव (गृह) को कड़े शब्दों में लिखे पत्र में विज ने हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रभावी रूप से कामकाज करने के बारे में बेरुखी दिखाने के यादव के गैर जिम्मेदार आचरण को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगने को कहा है। मंत्री ने कहा कि यादव के स्पष्टीकरण को सात दिन के भीतर उनके समक्ष पेश किया जाए। इस पत्र में गृहमंत्री ने यह भी कहा कि ब्यूरो 25 अगस्त, 2020 में डीजीपी के नियंत्रण में स्थापित किया गया था, लेकिन उन्होंने इसके कामकाज को प्रभावी बनाने में कोई रुचि नहीं ली।