ट्रक-बाइक की टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत !
रेवाड़ी : रेवाड़ी-नारनौल रोड पर खोरी गांव के पास एक ट्रक ने बाइक पर सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी व चार वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक महिला के पति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना के बाद पहुंची खोल थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के अनुसार रेवाड़ी के कृष्णा नगर निवासी 40 वर्षीय पदक कुमार शर्मा रविवार सुबह अपनी 35 वर्षीय पत्नी शीतल व चार वर्षीय बेटे चिराग के साथ बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी-नारनौल मार्ग स्थित हुड़िया जैतपुर स्थित श्याम बाबा धाम पर जा रहा था। जब वह खोरी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मां-बेटे को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पदक कुमार टक्कर के बाद उछल कर दूर जा गिरा। उसे भी गंभीर चोटे आई हैं।