हरियाणा में पकड़ी गई 100 करोड़ की बिजली चोरी !
चंडीगढ़: हरियाणा में बिजली चोरी रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। छापेमारी की गई जिसमे वह लोग प्रदेश सरकार के निशाने पर रहे, जो अपने उद्योग-धंधों में लंबे समय से बिजली की चोरी कर सरकार को मोटे राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे थे। अभी तक सरकार गांवों में ही बिजली चोरी रोकने पर फोकस करती रही है, लेकिन पहली बार पांच औद्योगिक शहरों में बिजली की चोरी करने वाले बड़े इंडस्ट्री मालिकों को लपेटे में लिया गया है। भविष्य में इस कार्रवाई का दायरा और भी बढ़ाया जा सकता है।
शनिवार को एक हजार से ज्यादा अधिकारियों की 236 टीमों ने बड़े उद्योगों में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ छापे मारे। इस छापेमारी में 1100 से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। इससे बिजली विभाग को लगभग 100 करोड़ का राजस्व मिलने की उम्मीद है, जो फैक्ट्री मालिक हजम कर रहे थे। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अनुमति के बाद छापेमारी की इस कार्रवाई को इतने व्यापक स्तर पर अंजाम दिया।
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला एक बार पहले भी स्वयं पानीपत में अधिकारियों के घरों पर छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ चुके हैं। मंत्री को काफी दिनों से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन विरोध की आशंका के चलते बिजली चोरी करने वाले इन इंडस्ट्री मालिकों पर हाथ नहीं डाला जा रहा था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने जब यह बात आई तो उन्होंने कहा कि राष्ट्र और प्रदेश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना उचित नहीं है। भले ही इसमें कोई ग्रामीण हो या शहरी व्यक्ति हो। लिहाजा छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया जाए।