प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगा कोरोना टीका

गुरुग्राम : अब कोरोना टीका अभियान के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना टीका लगाने की सुविधा दी जा रही है लेकिन इसके लिए टीका लगवाने के लिए फीस देनी होगी। स्वास्थ्य विभाग को आदेश मिले हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए फीस तय की गई है। अगर कोई प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना टीका लगवाना चाहता है तो उसे 250 रुपये फीस देनी होगी। 100 रुपये फाइल चार्ज और 150 रुपये कोरोना वैक्सीन टीके की फीस देनी होगी।
सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि अब तक प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीका अभियान चल रहा था लेकिन अब हम सरकारी अस्पतालों में ही अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीका मुफ्त लगाएगा। डाक्टर यादव ने कहा कि लगभग प्राइवेट अस्पतालों के नाम पहले ही तय है। क्योंकि उन अस्पतालों में कोरोना टीका अभियान चलता आ रहा है। अगर कोई नया नाम शामिल किया जाएगा, तो लोगों को नाम से अवगत कराया जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों में यह सुविधा देने से गुरुग्राम में बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है।