वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बाँधा समां

फर्रुखनगर ( नरेश शर्मा) : अखेराम सरदारो देवी आत्मशुद्धि आश्रम स्थित गुरुकुल का द्वित्तीय वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया| वार्षिकोत्सव का शुभारंभ यज्ञ के माध्यम से किया गया, जिसके ब्रह्मा योगाचार्य प्रवीन शास्त्री एवं मुख्य यजमान अमरिश झांब जी रहे| यज्ञ के उपरांत संगीतज्ञ आचार्य देव कुमार के मधुर भजन हुए| इसके पश्चात गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा भी मधुर भजन गाए गए और बच्चों द्वारा ही ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गाने पर बहुत ही प्रेरणास्पद देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी गई|
कार्यक्रम के दौरान ही विद्यार्थियों द्वारा संगीत के साथ एक लए में सर्वांगसुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार एवं बहुत से कठिन योग पिरामिडों की संरचना बनाई और मयूरचाल , चक्रासन चाल, पहिए की संरचना में घूमना, ऊंटचाल व मानव हेलीकॉप्टर आदि की भी प्रस्तुति दी| इन सभी क्रियाओं से बच्चों ने आए हुए सज्जनों का मन मोह लिया| इस अवसर पर आचार्य चांद सिंह योगी ने बहुत ही सुंदर मंच-संचालन किया और उन्होंने अपने चिर-परिचित उत्साही अंदाज में देशभक्त एवं संस्कारवान समाज निर्माण के लिए आए हुए सज्जनों को प्रेरित किया एवं गुरुकुल झज्जर से पधारे मुख्य वक्ता आचार्य स्वामी शुद्ध बोध जी ने भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला|
महंत श्री प्रदीप गिरी जी महाराज महाबल धाम कालिया वास ने अपने आशीर्वचन में कहा कि अपने गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा की गई सभी प्रस्तुतियों से मुझे अत्यंत खुशी हुई है और बच्चों के लिए हर प्रकार की आवश्यकता में हम हमेशा सहयोग करता रहेंगे| हम चाहते हैं कि यह योग,संस्कार, अनुशासन आदि क्षेत्र के सभी बच्चों को मिले और आज समाज को इसकी परम आवश्यकता भी है और हम इसके लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ऋषि राज राणा के प्रतिनिधि के रूप में दीपक जी एवं बी एस रावत जी पधारे और आश्रम के लिए सहयोग की घोषणा भी की| कार्यक्रम के समापन पर आश्रम के महंत श्री स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज ने आए हुए सभी सज्जनों का धन्यवाद व्यक्त किया| इस अवसर पर निर्माण पुरी जी महाराज , राजवीर आर्य, डॉक्टर दिलबाग जी, बबलू गुलिया, महेश नांदल, आनंद बिलकवाल, राहुल तंवर, पंडित रमेशचंद्र वैदिक, एडवोकेट जय नारायण, वीरेंद्र सेतिया, कैप्टन कृष्ण श्री , कैप्टन महेंद्र सिंह पंवार आदि अनेक सज्जन उपस्थित रहे|