बड़ा हादसा टला : जानवर से टकराई ट्रेन डिरेल होने से बची !

फरीदाबाद : जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। ट्रेन डिरेल होने से बच गई और हजारों जिंदगियां भी बाल-बाल बच गईं। हजरत निजामुद्दीन से चलकर तिरुवनंतपुरम जाने वाली तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस, मेवला महाराजपुर फाटक के पास एक जानवर से टकरा गई। संतुलन बिगड़ने से रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जांच पड़ताल के बाद ट्रैक की मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं मथुरा से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को 20 किमी की रफ्तार से चलाने के निर्देश जारी किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, तिरुवनंतपुरम जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, मेवला महाराजपुर फाटक से पास हो रही थी। इस दौरान एक जानवर ट्रेन के सामने आ गया। लोको पायलट जब तक ट्रेन को कंट्रोल करता, जानवर उसकी चपेट में आ गया।
जानवर करीब 500 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता गया। लेकिन इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक में ब्रेक हो गया और फिर बहुत सूझबूझ से लोको पायलट ने टूटे हुए ट्रैक से ट्रेन को पास किया। दिल्ली और मथुरा की ओर आने जाने वाली ट्रेनों को 20 किलोमीटर की रफ्तार से निकाला गया।
रेल अधिकारी के मुताबिक टूटे हुए ट्रैक की मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पर सामान्य तरीके से ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ।