पशुओं की जान के दुश्मन बने आवारा कुत्ते !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रूखनगर क्षेत्र की ढ़ाणियों में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि गलियों, सड़को पर चलने वाले बच्चे और खेतो में बंधे पशु सुरक्षित नही है । आये दिन आवारा कुत्ते किसी ना किसी पशु को काट खाते है और लहुलुहान कर देते है । अगर उन्हे डराने धमकाने के लिए जाते है तो वह आक्रमक रुख अपना कर आक्रमण करने दौडते है I
यहाँ के विक्की, अशोक, परमा, सुरेश, नंदराम आदि का कहना है कि फरूखनगर के चांदनगर ढ़ाणी रोड पर सटे खेतो में बसी ढ़ाणियों में रहने वाले किसान, पशुपालको में आवारा कुत्तो की वह से खौफ बना हुआ है । आधा दर्जन से ज्यादा कटिया, कटडे को आवारा कुत्ते काट कर जख्मी कर चुके है । दिन रात पशुओ की रखवाली करने पर मजबूर होना पड़ रहा है । आवारा कुत्ते पलक झपकते ही पशुओं को अपना शिकार बना लेते है ।