न्यूज ऑफ हरियाणा की खबर का असर : बिजली के पोल व लाइन को बदलने का कार्य शुरु

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर खंड के गांव जमालपुर ताजनगर चौक से रेलवे स्टेशन के बीच सड़क चौडीकरण के बाद भी बीच में लगे बिजली के पोल व लाइन को बदलने का कार्य शुरु हो गया। ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल “न्यूज ऑफ हरियाणा” द्वारा प्रथमिकता से प्रकाशित की गई खबर के बाद बिजली विभाग की कुम्भकरण नींद खुली। स्थानीय निवासियों ने “न्यूज ऑफ हरियाणा” टीम का अभार प्रकट किया है।
जिला पार्षद राव विजय पाल संटी, सरपंच ललीत यादव ताजनगर, राव अजीत सिंह, योगेश कुमार, हरीश कुमार, शिवताज प्रजापति, राजेंद्र सिंह, रामकिशन यादव, सुबे सिंह यादव आदि ने बताया कि सरकारी महकमों के अधिकारी आपसी तालमेल करके किसी भी योजना पर कार्य नहीं करते है। जिसके कारण समस्याओं का अंत होता तो दूर उल्टा नही समस्या पैदा हो जाती है। सरकार द्वारा जमालपुर ताजनगर चौक से ताजनगर रेलवे स्टेशन तक सड़क को चौडा कर दिया। लेकिन बिजली विभाग की टीम द्वारा सड़क के बीच में लगे पोल व केबल नहीं बदलने के कारण दी गई सुविधा लोगों के लिए दुविधा बन गई। आये दिन बिजली के पोल दुर्घटनाओं का सबब बन गई। सरकारी अधिकारियों की हालत यह हो गई है जब तक ग्रामीण शिकायत ना दे या फिर अखवार में न्यूज ना छपे तब तक कार्य करते ही नहीं है। अधिकारियों की लेटलतीफी से सकार की छवी धूमिल हो रही है