हरियाणा परिषद के कलाकारों ने किया नाटक “सैंया भए कोतवाल” का मंचन !

गुरुग्राम : प्रदेश की सभ्यता, संस्कृति व कला से कलाप्रेमियों को रुबरु कराने में जुटी हरियाणा कला परिषद द्वारा अभिनय रंगमंच के 7वें रंग आंगन उत्सव में कलाकारों ने हास्य नाटक सैंया भए कोतवाल का मंचन किया। कला परिषद के निदेशक संजय भसीन के निर्देशन में निर्देशित नाटक ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करते हुए इस नाटक में सूर्यपुर नगर की कहानी को दिखाया गया। मूर्ख राजा रणधीरा के कोतवाल के मरने के बाद सभी को नए कोतवाल की चिंता लग जाती है। जिसका लाभ प्रधान उठाता है और वह अपने बेवकूफ साले को कोतवाल बना देता है। कला परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते जहां कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन कुछ समय के लिए रुक गया था, उसके बाद ऑनलाइन कार्यक्रम भी किए, लेकिन अब कोरोना की सामान्य स्थिति हो जाने पर कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंचीय प्रस्तुति शुरु कर दी गई हैं। इसी के तहत इस नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में कलाकारों शुभम, कल्याण, गोविंदा, विकास, निकिता, सिद्धार्थ, संजय वशिष्ठ, नितिन गुप्ता, शिव कुमार, चंचल शर्मा, रजनीश भनोट, गौरव, दीपक, राजीव कुमार व गणेश ने अहम भूमिका निभाई। परिषद के अतिरिक्त निदेशक महावीर गुड्डू, धर्मपाल, रविंद्र कुमार, डा. सतीश कश्यप, राखी जोशी, मनीष जोशी व मनीष डोगरा भी मौजूद रहे।