शर्मनाक : पिता ने ही पैर से दबाकर मार डाली नवजात बेटी
यमुनानगर। हरियाणा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है जिसमे छह दिन की एक बच्ची को उसके पिता ने ही पैर से दबाकर मार डाला और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यमुना नगर के एक गांव की रहने वाली मृतका की मां ने सदर पुलिस यमुनानगर को बताया कि उसकी शादी 2015 में नीरज के साथ हुई थी और शादी के बाद कोई बच्चा नहीं हुआ जिस कारण नीरज उससे लड़ाई झगड़ा करता था। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी ससुराल से अलग अपने पति के साथ किराये के मकान में रह रही थी और 24 सितम्बर को उसने एक कन्या को जन्म दिया। जिसका नाम काकी रखा, लेकिन उसका पति नीरज लड़का चाहता था। वह उससे नाराज रहता था व बातचीत भी नहीं करता था।
उसने बताया कि सोमवार की रात वह उसके कमरे में आया और तख्त पर उसके बगल में लेट गया। उसके देखते ही देखते नीरज ने एक अपनी टाँग बच्ची के पेट रख कर दबा दी। उसने अपनी बहन को फोन करके बुलाया और नीरज घर से मौका देखकर फरार हो गया।
सदर थाने के प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि नीरज के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के प्रयास चल रहे है।