महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

-राज मिस्त्री मनोज जांगड़ा की हत्या में खुलासा
जींद : हरियाणा के जींद जिले स्थित उचाना खुर्द के सेढ़ा माजरा रोड पर राज मिस्त्री मनोज जांगड़ा की हुई हत्या मामले में पुलिस गांव के ही सुरेश और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया। जांगड़ की शनिवार रात को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने गांव सेढ़ा माजरा लौट रहे थे। मृतक की मां बीरमति ने पुलिस को बताया था कि उसकी बहू और सुरेश के बीच अवैध संबंध थे, जिसको लेकर उनके बेटे के साथ बहस भी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि मनोज जब घायल था तो उसने बताया था कि गांव के सुरेश ने उसे गोली मारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को सेढ़ा माजरा के ग्रामीणों ने शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया था और पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम खोला था। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को सुरेश को घसो गांव के मोड पर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया जो भगाने की फिराक में था। मृतक की पत्नी पूजा को सेढ़ा माजरा गांव से सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *