राम मंदिर निर्माण में सहयोग देना हमारी जिम्मेदारी: नवीन गोयल

-सिलोखरा गांव में चलाया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण जागरुकता अभियान

गुरुग्राम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण जागरुकता अभियान के तहत सिलोखरा गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें भाजपा युवा नेता नवीन गोयल समेत अनेक समाजसेवी लोगों ने शिरकत की और भगवान राम का मंदिर बनाने को निधि समर्पण के लिए लोगों को जागरुक किया। नवीन गोयल ने कहा कि लगभग 500 वर्षों की तपस्या, हमारे पूर्वजों का कठिन संघर्ष व लाखों हिन्दू वीरों के बलिदान के बाद हमें श्रीराम मंदिर के निर्माण का सौभाग्य मिला है। हम सभी अपने आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या में जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य को अपनी आखों से देखेंगे। इसलिए हम सभी हिंदू समाज के प्रत्येक सदस्य की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम श्रीराम मंदिर को बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करें। नवीन गोयल ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि इस तरह की यात्राओं में शिरकत करके जनजागरण अभियान चलाएं। लोगों से राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की अपील करें। यह किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सर्व समाज की जिम्मेदारी है कि मंदिर के निर्माण में किसी न किसी रूप में उनका सहयोग हो। सिलोखरा में यात्रा के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस नेक कार्य में अपना भरपूर सहयोग दें। गुरुग्राम की पूरी जनता से भी उन्होंने यही कहा कि सबसे अधिक निधि हमारे गुरुग्राम से इस मंदिर में देकर रिकॉर्ड कायम करें। मंदिर के भूमि पूजन के समय यहां के मंदिरों की मिट्टी ले जाकर अयोध्या में ले जायी गई थी। अब मंदिर निर्माण में आर्थिक रूप से सहयोग करने की बारी है।