पुलिस के हत्थे चढ़ा 16 गर्लफ्रेंड वाला शातिर कार चोर
फरीदाबाद : देश के विभिन राज्यों से 50 से अधिक महंगी कारें चोरी करने वाला शातिर चोर क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान जवाहर नगर हिसार निवासी रॉबिन उर्फ राहुल उर्फ हेमंत उर्फ जॉनी के रूप में हुई है जिसकी 16 गर्लफ्रेंड हैं।
अपनी गर्लफ्रेंड और अपने शौक पूरे करने के लिए वह कारों की चोरी करता था। उसने देशभर में कारें चोरी करने की बात क्राइम ब्रांच को बताई है। करीब एक साल पहले उसे दिल्ली पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था। हाल में वह जेल से छूटा और फिर से कारें चोरी करने लगा। जेल से छूटने के बाद उसने 31 अगस्त को सेक्टर-28 फरीदाबाद में घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार चोरी की थी। क्राइम ब्रांच ने यह मामला सुलझा लिया है। गाजियाबाद, जोधपुर राजस्थान से फॉर्च्यूनर और गुरुग्राम से जीप चोरी करना भी उसने कबूल किया है। आरोपी के कब्जे से फरीदाबाद से चोरी फॉर्च्यूनर बरामद कर ली गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है गुड़गांव गाजियाबाद और राजस्थान पुलिस को इस बारे में सूचित किया जा रहा है।