शारजाह में हरियाणा के छोरे का जलवा, एक ओवर में पांच छक्के
फरीदाबाद ; फरीदाबाद के युवा क्रिकेटर राहुल तेवतिया रविवार रात शारजाह स्टेडियम में अपना जबरदस्त जलवा बिखेर छा गए। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राहुल तेवतिया ने आइपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को हार के भंवर से बाहर निकाल कर जीत दिलाई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में राहुल तेवतिया पर विश्वास जताते हुए कप्तान स्मिथ ने नंबर 2 पर भेजा।
शुरुआत में राहुल तेवतिया बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए, पर शेल्डन काट्रैल के 18वें ओवर में राहुल ने धूम मचा दी और पहली 4 गेंदों पर ही 4 छक्के जड़ दिए, पांचवी गेंद उनसे मिस हुई पर छठी गेंद पर राहुल ने एक और छक्का जड़ दिया। राहुल तेवतिया ने अगले ओवर में भी एक और छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 222 तक पहुंचा दिया। अगली गेंद पर राहुल आउट हो गए पर तब तक वह राजस्थान रॉयल्स को जीत के मुहाने पर ले जा चुके थे।