जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : कंधे से कन्धा मिलाकर खडी हुई इलाके की जनता !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर को उपमंडल बनाने की मुहिम दिन प्रतिदिन जोर पकडती जा रही है। पटौदी के विधायक सत्य प्रकास जरावता द्वारा दक्षिण हरियाणा का सबसे बड़ी गौशाला फर्रुखनगर में आयोजित सम्मान समारोह में मंच के माध्यम से फर्रुखनगर उप मंडन बनाने की मुहिम की पैरवी की घोषणा, बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा मुख्यमंत्री को उप मंडल बनाने के लिए पत्र लिखे से लोगों में जूनून सवार हो गया है। अपने हक की लडाई को लडने के लिए आम आदमी तो मुहिम में जुडा ही है साथ में पटौदी बार एसोशिएसन, लम्बरदार एसोशिएसन फर्रुखनगर ने भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर लोगों की उम्मीद जगा दी है। क्षेत्रवासियों का कहना है वह उप मंडल की मुहिम को रफ्तार देने और अपनी मांग मंगवाने के लिए इलाके के लिए आंदौलन, धरना प्रर्दशन से भी परेहज नहीं करेंगे।
नानक चौहान सुल्तानपुर, राव शिव लाल प्रधान, चौधरी हीरा लाल सैनी प्रधान, बिल्लू यादव डूमा हरिनगर, कृष्ण सहरावत मुबारिकपुर, अनमोल बंसल आदि का कहना है कि यह फर्रुखनगर के इतिहास में पहला अवसर है कि जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधि उनके द्वारा उठाई गई इलाके के सम्मान मांग को सही ठहराते हुए जनता की मुहिम का नेतृत्व कर रहे है। जिससे लोगों उम्मीद की किरण दिखाई देने लग गई है। उन्हे पूरा विश्वास है कि उने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा की गई उप मंडल बनाने की पैरवी सफल होगी और इलाके की दो दशक पुरानी उपमंडल बनाने की मुहिम सफल होगी। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर इलाके की जनता अपने जन प्रतिनिधियों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खडी है। जरुरत पड़ी तो उपमंडल की मांग को लेकर वह रैली, रोड मार्च, धरना प्रर्दशन आदि के लिए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के सभी तोर तरीके अपनाने से गुरेज नहीं करेंगे।