बेटा नहीं आया तो बेटी ने निभाया फर्ज: पिता की अर्थी को कांधा ही नहीं मुखाग्नि भी दी

गुरुग्राम: जिले के सोहना कस्बे में सामाजिक बंदिशों को तोड़कर एक बेटी ने बेटे का फर्ज निभाते हुए अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर उन्हें श्मशान तक पहुंचाकर मुखाग्नि भी दी। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
सोहना शहर के वार्ड नंबर 18 मोहल्ला मिर्जावाड़ा में सुनील पुत्र जगदीशचंद अपने परिवार के साथ रहते थे। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में कार्यरत सुनील काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी तीन संतान थीं। करीब दो महीने पहले सुनील के एक बेटे की मौत लंबी बीमारी के चलते हो गई थी और दूसरा बेटा घर से बाहर रहता है।
उनकी पत्नी का कई वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था। सुनील का अचानक निधन होने पर परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए घर तक नहीं पहुंच सके। ऐसे में शहर के कुछ समाज सेवी सुनील के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए आगे आए।
निरंकारी महाविद्यालय में पढ़ाने वाली उनकी बेटी नेहा और कॉलेज स्टाफ भी आगे आया। इस दौरान बेटी ने न सिर्फ अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया, बल्कि एक बेटे की तरह अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को भी पूरा किया। नेहा के इस हौसले को सभी लोगों ने सलाम किया।