घर वालों से नाराज होकर रेल लाइन पर लेटी युवती, आरपीएफ जवान ने बचाया

फरीदाबाद : फरीदाबाद में सोमवार को आरपीएफ कर्मचारी की सक्रियता के चलते एक जान बच गई। बताया जाता है कि निजी कंपनी में कार्यरत अकाउंटेंट किसी बात से घर वालों से नाराज है। वह आज ऑफिस के लिए निकली, मगर वहां की बजाय रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। इससे पहले कि ट्रेन युवती तक पहुंचती, गश्त कर रहे आरपीएफ जवान लक्ष्मण कुमार ने जान पर खेलकर युवती को रेलवे लाइन से खींच लिया। उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
24 साल की यह लड़की पर्वतीय कॉलोनी की निवासी बताई जा रही है, जो एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। परिजनों से किसी प्रकार का विवाद होने पर वह सोमवार को ऑफिस जाने के लिए घर से निकली और ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंच गई। सुबह करीब 10 बजे दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन को देखकर वह रेलवे लाइन पर लेट गई।
इसके बाद जैसे ही प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ जवान लक्ष्मण कुमार की नजर पड़ी, उसने तुरंत रेलवे ट्रैक पर कूदकर युवती को बाहर खींच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मिनट भी लेट हो जाती तो लड़की की मौत हो जाती।