किसान आंदोलन : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यातायात बाधित, रेवाडी पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

-किसान आंदोलन की वजह से वाहन चालक डायवर्जन का करें प्रयोग
रेवाड़ी : किसान आंदोलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर साबी पुल मसानी पर यातायात बाधित होने को देखते हुए जिला पुलिस रेवाडी की तरफ से दिल्ली व गुरुग्राम जाने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यातायात प्रभावित होने की वजह से इन दोनों शहरों के लिए बीच की यात्रा करने वाले वाहन चालक रेवाडी से वाया पटौदी होकर गुरुग्राम, दिल्ली अपनी यात्रा कर सकते है।
इसके अतिरिक्त रेवाडी से एन.एच 71 से होकर कुलाना से पटौदी गुरुग्राम होकर दिल्ली अपनी यात्रा कर सकते है तथा दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनो के लिए कापडीवास बोर्डर से धारूहेड़ा के 75 फुटा रोड से डायवर्जन दिया गया है। यहां से डायवर्ट होने वाले वाहन भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़-खैरथल, ततारपुर चौराहा होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर पहुंच सकते हैं।