लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार !
सिरसा : जिला की सीआइए सिरसा पुलिस ने शहर व आसपास के इलाकों मे लूटपाट करने वाले गिरोह को काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआइए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि पकडे गये आरोपितो की पहचान सन्नी निवासी थेहड़ मोहल्ला रानियां गेट सिरसा, मनप्रीत उर्फ जस्सू फ्लैट नम्बर 109-B हाऊसिंग बोर्ड सैक्टर 19 सिरसा व अनिल उर्फ मेंढक निवासी थेहड़ मोहल्ला रानियां गेट सिरसा के रूप में हुई है ।
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि लूटपाट व छिना-झपटी की हुई इन वारदातों को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जांच की जिम्मेवारी सीआईए सिरसा पुलिस को सौंपी थी जिन्होंने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए यह कामयाबी हासिल की है । उन्होने बताया कि सीआइए की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना मिली कि शहर मे लूटपाट करने वाले तीन व्यक्ति चोरीशुदा बाईक सहित हुड्डा सैक्टर-19 में जलघर के नजदीक किसी लूटपाट की फिराक मे खडे हैं ।
इस सूचना पर सीआईए टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये जलघर के नजदीक से तीनों आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित काबू कर लिया । डीएसपी आर्यन चौधरी व इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से खाजाखेडा गांव के नजदीक से लूटा गया मोबाईल फोन और इसके अलावा चार चोरीशुदा मोटरसाइकिल व कुछ नगदी भी बरामद हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने शहर सिरसा व आसपास के ईलाकों मे लूटपाट की 11 वारदातें करनी कबूल की हैं । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।