हिन्दी सिनेमा जगत ने असरानी के रुप में एक महान कलाकार खो दियाः अमित स्वामी
रेवाड़ी : यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व डब्लयू. डब्लयू, ई वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन तथा हालीवुड-बालीवुड फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) के अभिन्न मित्र अमित स्वामी ने हिन्दी सिनेमा जगत के चरित्र अभिनेता व हास्य कलाकार असरानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि असरानी के रुप में हिन्दी सिनेमा जगत ने एक महान कलाकार को खो दिया। अमित स्वामी ने बताया कि वर्ष 2008 में उनके मित्र दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) ने फिल्म निर्देशक टी.के.राजीव कुमार तथा फिल्म निर्माता गिरीश जैन की हिन्दी फिल्म ‘कुश्ती‘ में अभिनय किया था जिसके अनुबन्ध में वे शामिल थे। फिल्म में कलाकार राजपाल यादव, ओम पुरी, शरद सक्सेना, मनोज जोशी व अभिनेत्री नरगिस भाघरी के साथ-साथ फिल्म अभिनेता असरानी भी अहम भूमिका में थे। फिल्म की शूटिंग दक्षिण भारत में हुई और शूटिंग के दौरान उन्होंने असरानी के साथ काफी समय बिताया।
अमित स्वामी ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए कहा कि वे एक खुशमिजाज और विनम्र इंसान थे। ‘कुश्ती‘ ग्रेट खली की पहली हिन्दी फिल्म थी और उन्हें सेट पर देखते ही अन्य अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ-साथ असरानी भी आश्चर्यचकित व अभिभूत हो गए। असरानी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अमित स्वामी के साथ अपने जीवन के बारे में बहुत सी बातें सांझा की। फिल्म वर्ष 2010 में रिलीज हुई और फिल्म के रिलीज होने के पश्चात् अमित स्वामी ने असरानी से मुम्बई स्थित उनके निवास पर परिवार सहित भेंट की, जहां उन्होंने एक सम्मानित अतिथि के रुप में अमित स्वामी व उनके परिवार का बहुत आदर-सत्कार किया। अमित स्वामी ने दिवंगत अभिनेता असरानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भले ही वे इस दुनिया से चले गए हों लेकिन अपने जीवंत अभिनय के कारण वे सदैव हमारे दिलों में अमर रहेंगे।