प्राचीन धोलिया कुआँ मंदिर में प्रथम बार धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी : अमित स्वामी

रेवाड़ी : स्थानीय धोलिया कुआं स्थित मंदिर में प्रथम बार धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी। इस अवसर पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, अमित स्वामी ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने तथा कार्यक्रम में विशेष रुप से शामिल हुए मोनू राव एडवोकेट ने सभी देवी-देवताओं के दर्शन करके लडडू बाल गोपाल को झूला झुलाया। इसके पश्चात् अपने सम्बोधन में अमित स्वामी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बांसुरी से प्रेम, स्नेह और सौहार्द का संदेश दिया। परन्तु समय आने पर उन्होंने अत्याचारियों का अपने सुदर्शन चक्र से विनाश भी किया।
गीता के श्लोकों से भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की सार्थकता और सच्चाई को पूरे विश्व के समक्ष रखा। इसके पश्चात् मंदिर के बाहर बनाई गई कार्यक्रम स्टेज का अमित स्वामी व मोनू राव एडवोकेट ने संयुक्त रुप से रिबन काट कर विधिवत शुभारम्भ किया। जहां राजस्थान से आए छोटू
सुदामा एंड पार्टी के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलूओं को सांस्कृतिक रुप में पिरोकर मनोहारी प्रस्तुतियां दी व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एडवोकेट मोनू राव ने कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति को बधाई का पात्र बताया व उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंदिर कमेटी प्रधान जगदीश प्रसाद बंसल, सुनील राव, दिनेश कुमार पाल्हावासिया, मोहन लाल गुप्ता ‘बबली‘, हुक्म सिंह गुर्जर तथा आयोजन समिति के सदस्य सोनू गुप्ता, सुनील गुप्ता, रिपुल गुप्ता, सोनू यादव, सोनू गोयल, यशवंत शर्मा, अरविंद अग्रवाल, विशाल राठी, सौरभ गोयल, जितेन्द्र अग्रवाल आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। मंच संचालक सुभाष सोनी ने किया। रात्रि 12 बजे पं. जगमोहन दत्तात्रेय ने विधिवत भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।