रेवाड़ी की आशा रानी ने किया इलाके व प्रदेश को गौरान्वितः अमित स्वामी
रेवाड़ी : रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में कार्यरत हैंडबाल कोच ग्राम मन्दौला जिला रेवाड़ी निवासी आशा रानी ने केरल के ओजीकोडे (Auzicode) में पावर लिफिटंग इंडिया (PI) द्वारा 2 से 7 अगस्त तक आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए आशा रानी ने मास्टर-1 श्रेणी में हिस्सा लिया तथा बैंच प्रेस प्रतियोगिता में 95 कि.ग्रा. वजन उठा कर राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया व स्वर्ण पदक जीता।
इसके अतिरिक्त स्केवट प्रतियोगिता में 162.5 कि.ग्रा. वजन उठा कर राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया व स्वर्ण पदक अर्जित किया। डैड लिफट प्रतियोगिता में भी आशा रानी ने 160 कि.ग्रा.वजन उठा कर राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया व स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त ओवर-आल प्रतियोगिता में कुल 413.5 कि.ग्रा. वजन उठा कर राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया व ओवर-आल स्वर्ण पदक जीता। अपनी उपलब्धियों के साथ आशा रानी अपने कोच किरणदीप सिंह निवासी ग्राम उष्मापुर के साथ एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक,यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास स्थान पहुंची। जहां अमित स्वामी ने आशा रानी को सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धियों को अतुल्नीय बताया। अमित स्वामी ने कहा कि आशा रानी ने अपने दृढ़ संकल्प, मेहनत व लगन से केरल में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में 4 रिकार्ड कायम करके व 4 स्वर्ण पदक जीत कर इलाके व प्रदेश को गौरान्वित किया है।
अमित स्वामी ने कहा कि आशा रानी निश्चित ही युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। अमित स्वामी ने आशा रानी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी मेहनत व लगन के बलबूते अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगी। साथ ही अमित स्वामी ने आशा रानी के कोच किरणदीप सिंह को भी बधाई का पात्र बताया। आशा रानी की इस गौरवशाली उपलब्धि पर इलाके के गणमान्य लोगों, खिलाड़ियों, संस्थाओं एवं संगठनों ने बधाई प्रेषित की है।