गुडग़ांव विधानसभा से आप उम्मीदवार डा. निशांत आनंद ने खोला जनता का चुनाव कार्यालय

-हरियाणा में मजबूती से चुनाव मैदान में है आम आदमी पार्टी: पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल
-10 साल से हो रही थी जनता के हितों की अनदेखी, हम करेंगे विकास: डा. निशांत आनंद
-आप उम्मीदवार डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
गुरुग्राम: गुडग़ांव विधानसभा-77 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ओल्ड दिल्ली-गुरुग्राम रोड टाटा मोटर्स के पास स्थित अनामिका एन्कलेव में जनता का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के स्टार प्रचारक एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने किया। परिवारजनों, साथियों, कार्यकर्ताओं को उन्होंने पार्टी के लिए चुनाव में मजबूती से काम करने के लिए प्रेरित किए। उम्मीदवार डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) ने बेहतर गुडग़ांव बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने की बात कही।
पार्टी के स्टार प्रचारक एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश में ईमानदारी की राजनीति की है। आम आदमी पार्टी का उदय आम आदमी के हितों के लिए हुआ है। उन्हें खुशी है कि पार्टी अपने गठन के उद्देश्यों को बेहतरी से पूरा कर रही है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए काम करते हैं। गुरुग्राम में मजबूती से चुनाव मैदान में है। पार्टी ने डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) को उम्मीदवार बनाया है। हम उनकी कामयाबी की कामना करते हैं, ताकि गुरुग्राम को बेहतर विकास हो सके।
गुडग़ांव विधानसभा से उम्मीदवार डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) ने कहा कि गुरुग्राम को हर क्षेत्र में नंबर-1 बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिस तरह का गुरुग्राम आज हम देख रहे हैं, वह यहां के प्रतिनिधि, यहां की सरकार पर सवाल उठाता है। मिलेनियम सिटी बोलने से नहीं हो जाता, इसके लिए यहां का हर तरीके से विकास जरूरी है। विकास को मॉडल के रूप में नहीं, धरातल पर विकास होना चाहिए। अब तक की सरकारों ने ऐसा ही किया है। शहर को मलीन रखा, लेकिन अवार्ड स्वच्छता के चाहिए। डा. निशांत आनंद (एडवोकेट) ने कहा कि गुरुग्राम शहर की तुलना बैंकॉक से की जाती है, लेकिन शहर के एक बड़े में स्वच्छता के नाम पर धोखा है।