मनीष यादव की तिरंगा बाइक यात्रा से देशभक्ति के रंग में रंगा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र

-मातृभूमि को परतंत्रता की बेड़ियों से आज़ाद कराने वाले शहीदों की याद में तिरंगा बाइक यात्रा आयोजित
-शहीद ही हैं हमारे देश की असली धरोहर – मनीष यादव
गुरुग्राम : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव के नेतृत्व में तिरंगा बाइक यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा बाइक यात्रा को हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणीन्द्रनाथ शर्मा जी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में देशभक्ति से ओतप्रोत हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू होकर इफको चौक – मोलाहेड़ा से होते हुए रेजांगला चौक पर यात्रा का समापन हुआ। जहां मनीष यादव ने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर शहीदों को नमन किया। इससे पूर्व तिरंगा बाइक रैली शहर में जहां-जहां से गुजरी वहां-वहां प्रत्येक जन देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया, हाथ में तिरंगा पकड़े जोशीले युवाओं के देशभक्ति नारों ने भी यात्रा में समां बाँधा।
मनीष यादव ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में आमजन की उपस्थिति यह दर्शाती है कि देशभक्ति हमारे खून में है और तिरंगे की शान की खातिर आज भी लोगों का जज्बा कैसे हिलोरे मारता है। उन्होंने तिरंगा बाइक यात्रा में शामिल युवाओं से आह्वान किया कि स्वत्नत्रता दिवस हमें हमारी आज़ादी को अक्षुण रखने के संकल्प की भी याद दिलाता है जिसको पाने के लिए मां भारती के लाखों वीर शहीदों ने हँसते-हँसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। जो हमारे देश की असली धरोहर हैं।
मनीष यादव ने कहा कि युवाओं में और अधिक राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत कर उनका सर्वांगीण विकास करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। चाहे मामला उनकी शिक्षा से जुड़ा हो, स्वास्थ्य से जुड़ा हो, कैरियर से जुड़ा हो, रोज़गार से जुड़ा हो या फिर आवास से। समाज के हर वर्ग के युवा के लिए काम करना भाजपा सरकार अपना धर्म समझती है और युवाओं के काम को अपना धर्म समझकर आगे बढ़ रही भाजपा सरकार युवाओं के बीच अपनी पैठ, विश्वसनीयता और काम करने वाली सरकार बन गई है। जिस पर देश और प्रदेश के युवाओं ने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर अपनी मुहर लगा दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं के हर काम और उनके आगे बढ़ने को लेकर जिस प्रकार एक से एक योजनाएं लेकर सामने आए हैं जिनमें मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टेण्डअप इंडिया, मुद्रा योजना, स्वच्छता अभियान जैसी कई योजनाएं है जो युवाओं के कैरियर, रोज़गार से सीधी जुड़ी हुई है। यह केवल योजनाएं ही बनकर नहीं रह गई है बल्कि इन पर जिस तेजी से काम हो रहा है उससे हमारे युवाओं को सीधा लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा प्रदेश में इन योजनाओं को आम युवा से जोड़ दिया है। प्रदेश में आज विभिन्न क्षेत्रों में हज़ारों नौकरियां और रोज़गार सृजित किये जा रहे है। आने वाले दिनों में जिसका सीधा लाभ युवाओं को मिलने जा रहा है। युवाओं को चाहिए कि वे ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं। जिन युवाओं को इसमें किसी भी तरह की परेशानी या दिक्कत उठानी पड़ रही है वे सरकार से, सम्बन्धित अधिकारियों से और पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से सीधे मिलकर बात करें। नायब सरकार ने खेलों के क्षेत्र में उभरते खिलाडियों को जिस प्रकार सुविधा और आधारभूत ढांचा तैयार करके दिया है उसका लाभ उठाते हुए हमारे खिलाड़ी विश्व स्तर पर नया इतिहास रच रहे हैं। यह बदलते और आगे बढ़ते हरियाणा की कहानी है।
मनीष यादव ने यात्रा में शामिल होने आए सभी लोगों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। तिरंगा बाइक यात्रा में सुन्दर पार्षद नाथूपुर, जिला प्रवक्ता विपिन यादव, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष दौलतराम, मीनू शर्मा, मनोज जिंदल, देवेन्द्र नम्बरदार, कपिल त्यागी, अशोक चौधरी, सुशील लोहिया, सचिन यादव, इंद्र कांकरौला, महेश यादव, बाइकर पूजा बलहारा, विकास चौहान, सचिन तंवर आदि लोग शामिल हुए।