फिर उजागर हुई कांग्रेस की अंदरूनी कलह, राज बब्बर की सभा में खाली रहीं कुर्सियां !
गुरूग्राम : शुक्रवार को गुरुग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की नामांकन जनसभा में कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर उजागर हो गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पिछले लोकसभा प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने जहां दूरी बनाए रखी, वहीं उनके समर्थक भी जनसभा में नजर नहीं आए। हालात ये रहे कि जनसभा में आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रहीं.
जनसभा में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, विधायक आफताब अहमद, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, हरियाणा के पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, स्थानीय कांग्रेस नेता जीतेन्द्र भारद्वाज, पंकज डावर, वर्धन यादव और कुछ अन्य लोग मौजूद थे, लेकिन अपेक्षाओं के अनुसार भीड़ नहीं जुट सकी।
यही नहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर के बयान में कांग्रेस की गुटबाजी भी दिखी. जब मीडिया ने उनसे पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि वह यहां किसी तरह की गुटबाजी के लिए नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतने आए हैं. उन्होंने कहा कि वह गुरुग्राम के लोगों की सेवा करने आए हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव से संपर्क नहीं हो सका, वहीं स्थानीय कांग्रेस नेता पंकज डावर ने बताया कि जनसभा के दौरान पूरा मंच खचाखच भरा हुआ था, जबकि भीषण गर्मी के कारण अधिकांश लोग नहीं आ सके. कैप्टन अजय सिंह यादव शहर से बाहर गए हैं इसलिए वह नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जनसभा सफल रही।