एम्स स्वास्थ्य सुविधा ही नहीं रोजगार का भी बड़ा साधन : आरती राव

-युवा देश का भविष्य है, और पीएम मोदी देश की तरक्की के लिए कर रहे हैं काम
रेवाड़ी : अपने पिता एंव गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के चुनाव प्रचार उतरी आरती राव ने कहां है कि रेवाड़ी का माजरा एम्स क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा नहीं बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा। उन्होंने कहा कि ने राव इंद्रजीत ने एम्स के लिए लगातार क्षेत्र का वकील बनकर केंद्र में पैरवी की, केंद्र सरकार ने भी उनकी हिमायत को तवज्जो देते हुए एम्स निर्माण का रास्ता न केवल साफ किया, बल्कि राव के ही आग्रह पर स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास भी किया। उन्होंने एम्स के निर्माण में सहयोग करने वाले क्षेत्र के लोगों का आभार भी जताया। आरती राव ने दावा किया कि एम्स के निर्माण के बाद उसका उद्घाटन भी स्वंय नरेंद्र मोदी ही करेंगे। वह आज खंड खोल के गांव नांगल जमालपुर, राधा की ढाणी तथा शोभा की ढाणी के अलावा अन्य गांवों में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी। प्रत्येक गांव में महिलाओं व पुरूषों ने फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
आरती राव ने कहा कि राव इंद्रजीतसिंह ने क्षेत्र के लोगों द्वारा दी गई ताकत का कभी भी अपने लिए इस्तेमाल नहीं किया। उनका हमेशा यह मानना रहा है कि क्षेत्र पिछले 45 वर्षों से उनकी राजनीति में भागीदार बनते आया है, इसलिए यह उनका कर्तव्य बन जाता है कि वह हमेशा उनके सुख-दुख में जहां काम आए, वहीं उनकी सुविधा का भी ध्यान रखे। आरती राव ने कहा कि दिल्ली से लेकर बावल तक एक भी बड़ा अस्पताल नहीं था, मसलन गरीब से गरीब व्यक्ति को भी बीमारी में उपचार के लिए रोहतक अथवा जयपुर जाना पड़ता था। स्वास्थ्य सेवा की यह कमी सबसे बड़ी थी। राव ने इसे दिल से महसूस किया और सरकार के सामने यहां एम्स बनाने का प्रस्ताव रखा। निश्चिततौर पर एम्स का शिलान्यास होने में कुछ देरी हुई है, लेकिन इसे सरकार अथवा राव की मंशा नहीं कहा जा सकता है। तकनीकी समस्याओं से देरी का जन्म हुआ है। इसके बाद कोविड के ढाई साल बेकार हो गए। कभी जमीन को लेकर तो कभी वन विभाग की जमीन का मामला सामने आने पर देरी हुई है, बावजूद इसके राव ने अपने प्रयास कम नहीं किए। हर बार सरकार के सामने एम्स की पैरवी करते रहे और अंतत: इस क्षेत्र को एम्स दिलाने में सफलता हांसिल की। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्या आरती राव ने कहा कि एक समय था जब रेवाड़ी-नारनौल रोड़ की बहुत बुरी हालत थी। इस रूट पर चलने वाले ही जानते थे कि उन्हें किस प्रकार की परेशानी उठानी पड़ रही है। राव ने इस का भी समाधान कराया। आज उक्त रोड़ बड़े शहरों की सडक़ों की श्रेणी में आ गया है। रेवाड़ी से नारनौल का रास्त बेहद सुगम हो गया है। भाड़ावास रोड़ पर फ्लाईओवर बन रहा है, जिससे वहां लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। इसी प्रकार कई ऐसे बड़े प्रोजैक्ट भी राव लेकर आए हैं, जिनके पूरा होने के बाद यह क्षेत्र विकसित की कैटेगिरी में आ जाएगा। डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर से यहां के लोगों के लिए रोजगार के रास्ते खुल जाएंगे। लोगों को काम मिलेगा, जिससे बेरोजगारी दूर होने में मदद मिलेगी। आरती राव ने कहा कि केंद्र सरकार ने मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए योजनाएं क्रियान्वित की हुई है। महिलाएं कैसे भूल सकती है कि धूंए से उनकी आंखों में आने वाला पानी इसी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर दूर किया है। इसी प्रकार छोटी-छोटी इकाईयां स्थापित करने के लिए महिलाओं के लिए ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि वह स्वंय एक महिला है, इसलिए महिलाओं से आग्रह करती है कि वह अपने, क्षेत्र तथा देश के विकास के लिए भाजपा के कमल के निशान का बटन दबाकर उम्मीदवार को जिताएं, ताकि शेष रहे कार्य भी पूरे हो सके। उन्होंने नए मतदाताओं से भी कहा कि वे देश का भविष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के भविष्य के लिए ही काम कर रहे हैं, इसलिए वे अपने पहले मत का प्रयोग देश के विकास के लिए करें। इस दौरान उनके साथ भाजपा पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में लोग भी थे।