अमित स्वामी ने आयरन गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रेवाड़ी : हाल ही में पावर लिफटिंग एसोसियेशन आफ इंडिया द्वारा सोनीपत में आयोजित हुई पावर लिफटिंग स्पर्धा में बालधन कलां निवासी दुष्यंत कुमार ने 74 कि.ग्रा. वजन वर्ग में स्वर्ण पदक हांसिल किया। इसके अतिरिक्त बालधन कलां निवासी ही प्रद्युमन ने 105 कि.ग्रा. वजन वर्ग में जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में स्ट्रांगमैन का खिताब जीता।
वहीं उष्मापुर निवासी किरणदीप सिंह ने भारतीय बाडी बिल्डर्स संघ द्वारा फरीदाबाद में आयोजित 170 से.मी. हाइट कैटेगरी में मैन्स फिसीक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ी अपनी उपलब्धियों के साथ एशियन बाडी बिल्डिंग
एवं फिसीक स्पोर्टस फेडरेशन के महानिदेशक एवं जिम एसोसिएशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास स्थान पहुंचे। जहां अमित स्वामी ने उन्हें सम्मानित करते हुए इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों को इलाके के लिए गौरव का विषय बताया और कहा कि यह अत्यन्त हर्ष की बात है कि ग्रामीण अंचल के युवा खेलों एवं जीवन के अन्य क्षेत्रों में अपनी लगन एवं मेहनत के बलबूते नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। इस अवसर पर अमित स्वामी ने जिले के गांव जलियावास निवासी विख्यात दिव्यांग पावर लिफटिंग खिलाड़ी संजय पहलवान को विशेष रूप से सम्मानित किया जो पावर लिफटिंग में अनेकों पुरस्कार जीत चुके हैं तथा अब विश्व पैरा पावर लिफटिंग की तैयारी में जुटे हैं। अमित स्वामी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी आयरन गेम्स में
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे।