कांग्रेस को गुरुग्राम सीट से हरियाणा का प्रत्याशी भी नहीं मिला : राव इंद्रजीत

-प्रधानमंत्री ने एम्स अन्य बड़ी परियोजनाएं देकर दक्षिण हरियाणा के प्रति अपना प्यार जताया
रेवाड़ी : कांग्रेस को गुरुग्राम लोकसभा सीट से हरियाणा से प्रत्याशी भी नहीं मिला यह हालात कांग्रेस के हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी का गुरुग्राम सीट पर स्वागत है लड़ने का अधिकार किसी को भी है । गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह बुधवार को बावल क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं से देश के सुनहेरे भविष्य के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार का तीसरी बार बनाने में वोट की आहूति डालने का आह्वान किया। बाबा विधानसभा के गांवों में राव का जोरदार स्वागत किया गया। गांव रालियावास में करीब दो दर्जन तथा गांव कसौला में एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें गत चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मतों के अंतर से जिताकर भेजने का भरोसा दिलाया।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वह देश की बड़ी पंचायत में बैठते हैं। राष्ट्रीय विकास की योजनाएं इसी पंचायत अर्थात संसद से चलती है। हालांकि उन्होंने ग्रामीण स्तर पर भी काम कराएं हैं, जिनसे सभी वाकिफ है, लेकिन उनका विशेष काम केंद्र की ऐसी बड़ी योजनाएं लेकर आना होता है, जिसे पूरे क्षेत्र का समग्र विकास कहा जा सकता है। राव ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के हितों की हमेशा हिमायत लेते हुए उसे जोरदार ढंग से सरकार के न केवल सामने रखा है, बल्कि उन्हें पक्ष में कराने का प्रयास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की जनता द्वारा हर चुनाव में उन्हें मिल रहे सहयोग को देखते हुए सरकार ने भी उनकी पैरवी को सही मानते हुए उनका साथ दिया है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण माजरा में बनने जा रहा एम्स है। एम्स के बनने के बाद न केवल लोगों को स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभ मिलेगा, बल्कि लोगों को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे। दूर जाकर उपचार कराने में खर्च होने वाली राशि से भी छुटकारा मिलेगा। राव ने कहा कि आरआरटीएस एक बड़ी योजना है, जिसे अगले पांच सालों में वह कंप्लीट करा लेंगे, जो इस क्षेत्र के लोगों के वरदान साबित होगी। इसी प्रकार वह डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर लेकर आए हैं। भाजपा प्रत्याशी ने रेवाड़ी-नारनौल रोड़ को लेकर कहा कि इतना अच्छा रोड़ बन गया है कि वाहन चालकों को बड़ी सुविधा मिल गई है। सफर भी छोटा हो गया है। इसी प्रकार अन्य बाईपास व हाईवे यहां बनवाए गए हैं, ये सब केंद्र की योजना में ही शामिल है, जिनके लिए उन्होंने केंद्र में भारी पैरवी की है। राव ने कहा कि उन्होंने सांसद निधि व अन्य योजनाओं से क्षेत्र के गांवों में भी विकास कार्य कराएं हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश की रीढ़ ही है, उन्हें देश की भलाई कौन कर सकता है, इसका बेहत्तर ज्ञान भी है। उन्हें मालूम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विश्व की पांचवी शक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है और उनका लक्ष्य तीसरी शक्ति में शामिल कराने का है और इसके लिए हमें पिछली बार से ज्यादा सीटें जिताकर नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर देनी होगी।
भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस द्वारा इस सीट से चुनावी समर में उतारे गए सिने अभिनेता राज बब्बर को लेकर कहा कि वह बाहरी उम्मीदवार है, लेकिन मैं आपका हूं और आप मेरे हैं। भाजपा ने गुरूग्राम सीट से उन्हें तीसरी बार टिकट दी है, और यह टिकट पार्टी ने इस भरोसे पर दी है कि इस क्षेत्र की जनता का प्यार मेरे साथ है, जो कभी कम नहीं होगा। राव बुधवार को गांव रालियावास, कसोला, मंगलेश्वर नांगली परसापुर, झाबुआ, नांगल तेजू, आनंदपुर , खंडोडा, टांकड़ी, धारण , राजगढ़, सहित अन्य गांवों में सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर हरियाणा में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल, भाजपा के जिला पदाधिकारी सहित विभिन्न गांव के सरपंच, जिला पार्षद व ब्लाक समिति सदस्य उपस्थित थे।