जस्टिस टावर के निर्माण को प्राथमिकता : एडवोकेट निकेशराज यादव

-15 दिसम्बर को होने वाले चुनावों को लेकर बार एसोसिएशन के वकीलों ने ठोकी ताल
-प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता निकेशराज यादव ने चुनावी मुद्दों को लेकर की प्रेसवार्ता
गुरुग्राम : 15 दिसंबर को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के उम्मीदवार एडवोकेट निकेशराज यादव ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। निकेश राज यादव ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद जस्टिस टावर के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला सुरक्षा और महिलाओं के लिए विशेष रूप से शौचालय बनवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा। नए आने वाले अधिवक्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी।
गुरुग्राम के बार एसोसिएशन के चुनावो में अब बस दो ही दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नज़र आ रहे हैं तो वहीं बाकी के अधिवक्ताओं को भी लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। बार एसोसिएशन में प्रधान पद के उम्मीदवार निकेशराज यादव ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में पहुंचे वकीलों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। निकेशराज की माने तो चुनाव लड़ने के लिए उनके पास नौ मुख्य मुद्दे है। यदि उन्हें प्रधान चुना जाता है तो उनका सबसे पहला काम इन नौ मुद्दों पर काम कर वकीलों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाना है।
निकेशराज यादव ने मीडिया से मुखातिब हुए बताया कि पहले कोर्ट में कुछ ही अधिवक्ता हुआ करते थे लेकिन अब यहां बहुत सारे अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं और जगह की कमी के चलते उन्हें यहां बैठने के लिए काफी परेशानियों का सामना पड़ता है तो चुनाव जीतने के बाद वह सबसे पहले चैंबर बनवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। साथ ही साफ सफाई व्यवस्था को कि कोर्ट परिसर में पूरी तरह चरमराई हुई है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निकेश की माने तो कोर्ट परिसर में शौचालय में साफ सफाई ना होने के चलते पुरुष अधिवक्ताओं के साथ साथ महिला अधिवक्ताओं को भी खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। पिछले छह साल से चल रहे नए कोर्ट परिसर के निर्माण के बारे में बात की जाएगी। ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर निकेशराज यादव चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं ऐसे में देखना होगा कि 15 दिसम्बर के चुनावो के लिए बाकी अधिवक्ताओं के पिटारे में से क्या कुछ निकल कर सामने आता है। निकेश राज यादव ने दावा किया कि उनके साथ बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पूरा समर्थन है।