भाड़ावास की “द कॉम्बैट किकबॉक्सिंग अकादमी” के 3 खिलाडियों ने झटके मैडल !
रेवाड़ी : 22 ऑल हरियाणा किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 12 में 13 से 15 मई तक किया गया जिसमे परदेश भर से 400 खिलाडियों ने हिस्सा लिया |रेवाड़ी जिले गांव भाडावास की द कॉम्बैट किकबॉक्सिंग अकादमी के 3 खिलाडियों ने भागेदारी ली और संदीप यादव जिला किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव ने बताया कि सचिन यादव ने – 57 kg लाइट कॉन्टेक्ट में गोल्ड मैडल और प्वाइंट फाइट मे रजत पदक हासिल किया| युग चौहान ने _ 37 kg में point फाइट इवेंट में गोल्ड मैडल और लाइट कॉन्टेक्ट में कांस्य पदक हासिल किया | मयंक अजमेरिया ने _54 kg में सिल्वर और लाइट कॉन्टेक्ट में सिल्वर मैडल हासिल किए | प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अजय गोर जी फॉर्मर पॉलिटिकल सेक्रेटरी टू होनेबल चीफ मिनिस्टर गवर्मेंट ऑफ हरियाणा रहे उन्होंने बच्चों को मैडल पहनाते हुए आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की सुभकामनाए दी | खिलाडियों का रेवाड़ी पहुंचने पर स्वागत किया गया जिला किकबॉक्सिंग संघ के सभी पदाधिकारियों ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की है |