उत्कृष्ट कलाकार और जिंदादिल इंसान थे सतीश कौशिक : अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने बालीवुड फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर अपनी संस्था एवं परिवार की ओर से हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए इसे बाॅलीवुड एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
अमित स्वामी ने कहा कि वर्ष 2005 में माॅडल टाऊन रेवाड़ी स्थित कम्यूनिटी हाॅल में आयोजित पंडित लखमी चंद की रागिनी के आयोजित कार्यक्रम में वे मुम्बई से उनके निवेदन पर शिरकत करने रेवाड़ी पहुंचे थे। कार्यक्रम अमित स्वामी के मौसा दिवंगत के.सी.शर्मा आई.ए.एस के सानिध्य में आयोजित किया गया था जिसमें तत्कालीन मुख्य संसदीय सचिव व वर्तमान में महेन्द्रगढ से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह तथा वरिष्ठ सरकारी उच्चाधिकारी एवं अन्य गणमान्य हस्तियां शामिल हुई थीं।
अमित स्वामी ने कहा कि इस अवसर पर सतीश कौशिक के अनेकों चाहने वालों ने उनसे मुलाकात की। हंसमुख और जमीन से जुड़े सतीश कौशिक ने सभी फैन्स के साथ खुशमिजाजी के साथ समय बिताया। अमित स्वामी ने कहा कि इसके पश्चात् अनेको बार उन्हें सतीश कौशिक से मुम्बई, गुरूग्राम, दिल्ली आदि में मुलाकात करने का अवसर मिला और सदैव सतीश कौशिक ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 13 अप्रैल 1956 को महेन्द्रगढ-हरियाणा में जन्मे सतीश कौशिक की मुम्बई (बाॅलीवुड) तक की यात्रा बहुत प्रेरणादायक है। वे सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।