कानोड़ गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन रेवाड़ी ने मनाई तिलक होली: अमित स्वामी
रेवाड़ी : स्थानीय धोलियां कुआं, रेवाड़ी स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर में कानोड़ गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन के मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार अमित स्वामी के सानिध्य में कानोड़ गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन ने श्री सिद्धेश्वर मंदिर में तिलक लगा कर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अमित स्वामी ने कहा कि होली आपसी प्रेम और सौहार्द का पावन त्योहार है और एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रकट करने का पावन अवसर है। यह त्योहार हमें आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश निरंजन शर्मा, महासचिव प्रवीण अग्रवाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल डहीनावाले एवं रोहताश यादव तथा उपाध्यक्ष ललित भूषण गुप्ता, कोषाध्याक्ष ज्ञानबाबू गुप्ता ने भी अपने सम्बोधन में आपसी सौहार्द, भाईचारा व प्रेम कायम रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में श्याम लाल सोनी, मोहन लाल गुप्ता, सोहन गुप्ता, उमेश टैक्समो वाले, सोनू अग्रवाल, सेठी शर्मा, रविन्द्र शर्मा, शशी भूषण शर्मा एवं बाजार के अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे। सभी ने सादगी से एक-दूसरे को गुलाल तिलक लगाकर व गले मिल कर होली की शुभकामनाएं दी।