स्व. श्री लालचंद बंसल जी की स्मृति में महा कवि सम्मेलन ‘काव्यांजलि’ का हुआ आयोजन !
सोहना/गुरुग्राम: सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा समाज में सांस्कृतिक जागरण के लिए समय-समय पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम जरुरी होते हैं। इसी क्रम में एम3एम फाउंडेशन ने सोहना सांस्कृतिक मंच के साथ मिलकर एम3एम फाउंडेशन के संस्थापक स्व. श्री लालचंद बंसल जी की स्मृति में अखिल भारतीय प्रथम महाकवि सम्मलेन ‘काव्यांजलि’ का आयोजन किया। यह आयोजन ताऊ देवी लाल स्टेडियम सोहना में किया गया, जहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। कवि सम्मेलन में देश के मशहूर कवियों ने शिरकत किया जिसमें भारत और पुरे विश्व में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और अपनी बेहतरीन रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग वाह-वाह करते रहे है और तालियां बजती रही। कवियित्री पूनम वर्मा, कवि रमेश मुस्कान, कवि अर्जुन सिसोदिया, कवि सुनील व्यास ने अपनी अपनी रचनाओं के काव्य पाठ द्वारा लोगों को हंसाने के साथ ही सोचने पर भी मजबूर कर दिया। कवि, समाज की व्यवस्था और वर्तमान परिवेश के साथ ही मानवीय पहलुओं तथा भावनाओं को अपने शब्दों में पिरोता है और जब लोग सुनते हैं तो उससे खुद को जोड़ते हैं। निःसंदेह यह पहला कवि सम्मलेन रहा लेकिन लोगों में सांस्कृतिक चेतना जगा गया तथा युवा वर्ग ने कविता के महत्व को समझा। इस अवसर पर कई आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईआईएस को प्राइड ऑफ़ इंडिया से सम्मानित भी किया गया।
एम3एम फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री रूप बंसल जी ने अपनी ख़ुशी और उत्साह दर्शाते हुए कहा कि, “ आज मनोरंजन के अनेक साधन हैं लेकिन जो पारंपरिक विधाएं हैं आज भी प्रासंगिक है और हम सबको मिलकर सांस्कृतिक परम्परा को आगे ले जान है और बचाना भी है। हम अपने पापा जी की स्मृति में यह महाकवि सम्मलेन का आयोजन किये क्योंकि उनको यह हमेशा से पसंद रही और एक सच्ची श्रधांजलि यही हो सकती थी। कविताओं के माध्यम से हम लोग अपनी जड़ों को महसूस करते हैं और जब देश के बेहतरीन कवी मंच पर हों तो बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। सोहना सांस्कृतिक मंच के साथ मिलकर एक बेहतरीन आयोजन का प्रयास रहा है चूँकि यह पहला आयोजन था, आगे इससे बेहतर करने का प्रयास करते रहेंगे।”
कार्यक्रम के संयोजक ने सभी अतिथिगणों एवं आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आए हुए कवियों का आभार व्यक्त किया।