धूमधाम से मनाया पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह का जन्मदिवस !

गुरुग्राम : अहीरवाल के वरिष्ठ दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह का जन्मदिवस उनके हजारों समर्थकों ने गुरुग्राम स्थित सिविल लाइन्स में धूमधाम के साथ मनाया। हजारों की संख्या में उनके समर्थक ढोल-बाजे, डीजे व नगाड़ों के साथ पहुंचे तथा अपने प्रिय नेता को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
समर्थकों की भारी भीड़ से उत्साहित उत्साहित राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछली योजना में मंत्री बनने के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहरलाल का मुझ पर पूरा भरोसा एवं विश्वास रहा। इस भरोसे के कारण ही मैने अहीरवाल का नक्शा बदलने का कार्य किया। मुख्यमंत्री के विश्वास एवं भरोसे के बिना कोई भी मंत्री कामयाब नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र की जनता एवं आप लोगों ने मुझे ताकत देने का कार्य किया तो उसका उपयोग अहीरवाल की तरक्की व खुशहाली के लिए करूंगा।
पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी का विश्वास जीतने में वर्षों लग जाते हैं। यह मेरी खुशकिस्मती रही कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने 2014 से लेकर 2019 तक मुझ पर पूरा विश्वास किया। मैने जो फाइल भेजी, 24 घंटे में वो काम मुख्यमंत्री ने मंजूर कर दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनेता का सत्तापक्ष का विधायक बनना सपना होता है। उसके बाद वह मंत्री बनना चाहता है। इन सबके बावजूद सबसे बड़ी बात मुख्यमंत्री के साथ उनका तालमेल होना बहुत जरुरी होता है। तभी वह अपने क्षेत्र का विकास करा सकता है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि राजनीति अनुभव का भी बहुत महत्व है। अनुभवी राजनीतिज्ञ को अपना कार्य कराने के तरीके भी आते हैं।
उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैं तीन बार विधायक बना हूं और तीनों बार ही मुझे मंत्री बनकर जनता की सेवा करने का मौका मिला है। पिछली बार किन्ही कारणों से मुझे टिकट नहंी मिल पाया। कई बार अच्छे घुडसवार भी गिर जाते हैं, लेकिन आप लोगों की ताकत के बल पर हम संगठित होकर अहीरवाल व गुरुग्राम जिले के विकास कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले से मेरे पिता राव महावीर सिंह मंत्री रहे तथा 1996 व 2014 में मैं भी दो बार मंत्री रहा। मेरी सोच हमेशा विकास की रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने जन्मदिवस के अवसर पर भारी संख्या में उन्हें बधाई व आशीर्वाद देने पहुंचे समर्थकों व कार्यकर्ताओं व धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर इलाके को नई बुलंदियों पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर निगम पार्षद राकेश यादव फाजिलपुर ने कहा कि गुरुग्राम के लोग आज राव नरबीर सिंह की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। मंत्री रहते हुए राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के विकास के लिए जो कार्य किए थे, उनको लोग आज भी याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राव नरबीर सिंह आगे बढ़े, हम आपके नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट होकर साथ है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, निगम पार्षद कुलदीप यादव, राकेश यादव, ब्रह्म यादव, संजय प्रधान, मंगतराम बागड़ी, सुभाष सिंगला, सुभाष फौजी, हेमंत सैन, अनूप सिंह, धर्मबीर, महेश दायमा, यशपाल बत्रा, उदयवीर अंजना, योगेंद्र सारवान, कपिल दुआ व साहब राम लील्लु, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौहान, पवन यादव प्रधान इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सरपंच इंद्रजीत, कुलदीप यादव, लखन, विजयपाल, प्रीतम, जयपाल, विनोद, हरिओम त्यागी, धर्मपाल, ईश्वर, ब्रह्म, प्रीतम, शेर सिंह वजीरपुर, नवीन, योगेंद्र दौलताबाद, आरके शर्मा पालम विहार, वीरेंद्र यादव भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष, देवेंद्र यादव शिकोहपुर, सर्वप्रिय त्यागी भाजयुमो जिलाध्यक्ष, आजीवन सहयोग निधि जिला संयोजक साहिल यादव, कला संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक अश्विन चौहान, भाजपा हरियाणा आईटी विभाग के अध्यक्ष अरुण यादव, कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील राव, गुरुग्राम के विभिन्न आरडब्लूए के पदाधिकारीगण समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।