अहीर रेजिमेंट के लिए यादव समाज ने शुरू किया आर-पार का आंदोलन
–खेड़कीदौला टोल पर प्रदर्शन, कई घंटे हाईवे रहा जाम
–संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने सांकेतिक प्रदर्शन व जनसभा के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन
–कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहुंचकर अहीर रेजिमेंट के लिए की पैरवी
–सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी भी समर्थन में अडे
–परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने किया अहीर रेजिमेंट की मांग का समर्थन
–सफल रैली के बाद मोर्चा का देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
मानेसर : अहीर रेजिमेंट आंदोलन के लिए बुधवार का दिन खास रहा। संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की ओर से पिछले 48 दिन से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना बडे आंदोलन में तब्दील हो गया। यादव समाज ने धरना स्थल पर एक बड़ी जनसभा कर न केवल अपना शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि अपनी एकजुटता का अहसास भी कराया। देश के विभिन्न हिस्सों से आंदोलन में शरीक होने पहुंचे यादव समाज के लोगों ने रेजिमेंट के लिए बुधवार को आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया। अब सड़क से संसद तक रेजिमेंट गठन की मांग पुरजोर तरीके से उठाने की रणनीति बनाई। जलसे में जुटी भीड इस बात का प्रमाण है कि अब यादव समाज रेजिमेंट के लिए चैन से नहीं बैठेगा। वह अब सरकार और व्यवस्था से दो दो हाथ करने को एकदम तैयार है। बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान राजनीतिक दलों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अहीर रेजिमेंट के गठन की दमदार पैरवी की। भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी टीएमसी, कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल के नेताओं ने प्रदर्शन में शरीक होकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। राजनीतिक दलों के अलावा सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर यादव समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रेजिमेंट की लड़ाई में अपनी सहभागिता का भरोसा दिलाया। हालांकि पहले दिन से ही अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए यादव समाज को सर्व समाज का पूर्ण समर्थन मिल रहा है लेकिन बुधवार को प्रदर्शन के लिए उतरे यादव समाज के साथ सर्व समाज भी एकजुट नजर आया। हरियाणा के साथ पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से भी लोग प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचें। निश्चित ही देश के कोने कोने से आए लोगों के समर्थन से अहीर रेजिमेंट की मांग मजबूत होती दिख रही है।
प्रदर्शन में भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, जजपा, सपा, बसपा व तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ देश की करीब दर्जन भर ब्राह्मण एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल होने पहुंचे, इनमें महेंद्रगढ़ भिवानी के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, अलवर से सांसद महंत बालकनाथ, हरियाणा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव, कोसली से विधायक लक्ष्मण यादव, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक विक्रम यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश पहलवान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष यादव, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, डॉ सारिका वर्मा, जिलाध्यक्ष मुकेश डागर, समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद सुखराम यादव, प्रमोद यादव कोषाध्यक्ष, बसपा के राज्यसभा सांसद श्याम सिंह यादव, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राजस्थान से गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, बहरोड़ से आरसी यादव, महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव, पूर्व विधायक राव नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व विधायक रघु यादव, इंटक के अध्यक्ष अमित यादव, वर्धन यादव, सुनीता वर्मा, मुकेश कापडीवास, पूर्व सांसद व टीएमसी नेता डॉ अशोक तंवर, जजपा के प्रदेश सचिव सूबे सिंह बोहरा, राजस्थान यादव महासभा के अध्यक्ष डॉ. कर्ण सिंह यादव, झज्जर यादव सभा के अध्यक्ष विरेंद्र यादव, कुरुक्षेत्र यादव सभा के अध्यक्ष अतुल प्रधान, महेंद्रगढ़ यादव सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेमराज यादव, फरीदाबाद यादव सभा के अध्यक्ष एचसी लांबा आदि सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।
इस दौरान संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर पूरा यादव समाज एकजुट है। इसके तहत यादव बाहुल्य गांवों में प्रवेश द्वार पर वोट वहीं पाएगा जो अहीर रेजिमेंट बनवाएगा का बोर्ड लगाया जाएगा। आने वाले दिनों में जो भी पार्टी या नेता अहीर रेजिमेंट के गठन को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी गांवों में उसी पार्टी और नेता को प्रवेश दिया जाएगा वही ऐसा ना करने वाली पार्टी और नेताओं का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि आज की रैली में जुटी भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि अब यादव समाज अपने अधिकार के लिए एक साथ उठ खड़ा हुआ है। मोर्चा के सदस्यों ने भावी रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि आज के बाद आंदोलन को देशव्यापी बनाया जाएगा। मोर्चा द्वारा गठित टीम पूरे देश के अलग-अलग प्रदेशों में समाज के बीच जाएगी तथा आंदोलन को देशव्यापी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि आगामी 23 सितंबर को एक बडी जनसभा के माध्यम से देशव्यापी जनआंदोलन का आगाज किया जाएगा। इसके साथ ही 23 सितंबर को अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के आह्वान पर यादव समाज द्वारा संसद कूच भी किया जा सकता है। इस बीच मोर्चा के द्वारा ट्रैक्टर यात्रा, तिरंगा यात्रा तथा कई अन्य कार्यक्रम के व्यापक आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की पूरी टीम के साथ हरियाणा, राजस्थान सहित दूसरे प्रदेशों से भारी संख्या में आई सर्वसमाज की सरदारी उपस्थित रही। वहीं पूरे क्षेत्र के जिला परिषद के सदस्य, निगम पार्षद, सरपंच, पंच, नंबरदार आदि भी उपस्थित रहे।
भाजपा ने दिया सकारात्मकता का संकेत
प्रदर्शन में पहुंचे महेंद्रगढ़ भिवानी के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि उनकी और स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की अहीर रेजिमेंट गठन के मसले पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से बातचीत हुई है। तीनों ने ही इस मसले के हल के लिए सकारात्मक संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि कानूनी अड़चनों को दूर कर भाजपा सरकार जल्द ही यादव समाज को उसका हक देगी।
कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने किया मोर्चा की मांग का समर्थन
प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के तमाम नेताओं ने अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को अपना समर्थन देते हुए मोर्चा को भरोसा दिलाया कि वे सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे पर मोर्चा के कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। उन्होंने कहा कि वे पहले भी अहीर रेजिमेंट के गठन के मुद्दे को संसद में उठा चुके है। देश की सुरक्षा पर जब भी कोई संकट आया है अहीर समाज के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। आज अहीर समाज अपना न्यायोचित हक मांग रहा है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम समाज को उसके हिस्से का सम्मान और अधिकार दिलाएं।
परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने किया अहीर रेजिमेंट की मांग का समर्थन
प्रदर्शन के दौरान कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य वीरता और साहस के लिए वीरता के सर्वोच्च सम्मान से सुशोभित परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने भी भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग का समर्थन किया। अपने संबोधन में योगेंद्र यादव ने कहा कि शौर्य के मामले में यादव कौम किसी से भी पीछे नहीं है। देश के यादव वीरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसलिए अहीर रेजिमेंट यादव समाज का अधिकार है। उन्होंने सरकार से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की।
झलकियां-
–सुबह साढे पांच बजे ही संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के पदाधिकारियों ने टोल पर पहुंचकर टोल को फ्री कराया।
–छह बजे से लेकर सात बजे तक मोर्चा सदस्यों ने खेड़की टोल के आसपास पैदल मार्च निकाला।
–9 बजे से प्रदर्शन के लिए भीड पहुंचनी शुरू हुई, इस दौरान टोल व प्रदर्शन स्थल के आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया।
–लोग डीजे और ढोल नगाड़ों पर थिरकते नाचते हुए प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे।
–आने वाले लोगों के लिए मोर्चा की ओर से लंगर की विशेष व्यवस्था की गई थी। सुव्यवस्थित तरीके से पैक खाना लोगों में लगातार वितरित किया गया।
–गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए मोर्चा की ओर से कूलर पंखों की विशेष व्यवस्था की गई। साथ ही धूप सोखने वाला टेंट लगाया गया।
–11 बजे के बाद भीड अचानक से दोगुनी होने लगी और देखते ही देखते करीब डेढ़ किलोमीटर में लगा पांडाल और दिल्ली जयपुर हाईवे के दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर तक लोगों का जमावड़ा नजर आया।
–भीड़ बढ़ने के बाद पंडाल से निकलकर प्रदर्शन हाईवे तक पहुंच गया, जनसभा में आने वाले नेताओं को अपने वाहन डेढ किलोमीटर पहले ही छोडने पडे और जनसभा में पैदल पहुंचने को मजबूर होना पडा।
–प्रदर्शन के दौरान मातृशक्ति भी बडी संख्या में मौजूद रही।
–भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मोर्चा के स्वयंसेवक और पुलिस को लगातार भारी मशक्कत करनी पडी।
–मोर्चा की ओर से गर्मी को देखते हुए पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई थी। अलग-अलग टीमें बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सभी को दी गई थी।