प्रेम और सद्भाव का दीपक है ‘होली का त्योहार‘ है: अमित स्वामी

रेवाड़ी : आज स्थानीय कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन, रेवाड़ी द्वारा धोलियां कुआं स्थित भगवान सिद्वेश्वर के मंदिर में एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों, सदस्य एवं व्यापारियों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के महासचिव प्रवीण अग्रवाल (पिंटू) ने बताया कि यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन के मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार अमित स्वामी आयोजन के मुख्य अतिथि थे तथा एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ‘निरंजन‘ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में केवल चंदन से तिलक कर सादगी से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अमित स्वामी ने उपस्थित सभी सदस्यों को होली के शुभकामना देते हुए कहा कि होली, प्रेम और सद्भाव का दीपक है जिसे बिना द्वेष, जलन एवं ईर्ष्या के जलाये रखना हम सभी का कर्तव्य है और इस पावन पर्व पर हम सबको यह प्रण लेना चाहिए कि हम आपसी सौहार्द और भाईचारे में कोई विध्न न आने दें।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ‘निरंजन‘ ने अपने सम्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि होली का यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलमय हो। आयोजन के पश्चात् वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल डहीना वाले, रोहताश यादव, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित गुप्ता की देखरेख में जलपान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता, सोनू गुप्ता, शशी कुमार शर्मा, रविन्द्र गर्ग, उमेश, गौरव, रविन्द्र, लखन गुप्ता, विष्णु पटेल आदि उपस्थित थे।