अदम्य साहस, निड़रता व आक्रामक देशभक्ति के पर्याय थे चन्द्रशेखर आजाद: अमित स्वामी
रेवाड़ी : आज देश के महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद के 91वें बलिदान दिवस पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने संस्था के ऑटो मार्किट स्थित कार्यालय में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ महान चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अमित स्वामी ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद अदम्य साहस, निड़रता व आक्रामक देशभक्ति के पर्याय थे। जब गांधी जी के असहयोग आंदोलन व अन्य क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेने के कारण मात्र 15 वर्ष की आयु में विदेशी हकूमत ने उन्हें गिरफतार किया व जज ने उन्हें 15 कोड़े मारने की सजा दी। उस अल्पायु में चन्द्रशेखर आजाद ने हंसते-हंसते 15 कोडे खाए व हर कोडे पर भारत माता की जय का उद्घोष किया। ऐसे विलक्षण देशभक्त चन्द्रशेखर आजाद का राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। वे शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गुरु भी थे और अनेकों क्रांतिकारियों के प्रेरणास्त्रोत थे। काकोरी कांड के बाद 1924 में उन्होंने हिन्दुस्तानी सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसियेशन का गठन किया। इसका एकमात्र उद्धेश्य भारत की सम्पूर्ण आजादी थी। अल्पायु में ही देश के स्वतंत्रता संग्राम में डूब जाने के बाद उनके माता-पिता ने बहुत ही गरीबी में जीवन काटा। यदि चन्द्रशेखर आजाद चाहते तो ब्रिटिश हकुमत से लूटे गए पैसे से अपने माता पिता की मदद कर सकते थे। परन्तु उनका यही कहना था कि मेरे मां-बाप भी देश के अनेको माता-पिता की तरह ही हैं और यह पैसा भारत माता की स्वतंत्रता की लडाई में लगेगा। उनके एक मित्र की गद्धारी की वजह से वर्ष 1931 में इलाहाबाद के एल्फ्रेड पार्क में पुलिस की एक बडी प्लाटून ने उन्हे घेर लिया परन्तु चन्द्रशेखर आजाद उनसे अकेले लोहा लेते रहे और जब अंत में केवल एक गोली बची तो खुद को मार कर भारत माता के लिए न्यौछावर हो गए। चन्द्रशेखर आजाद का सदैव यह कहना था कि ब्रिटिश हकुमत कभी उन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ नही पाएगी।
इस अवसर पर विजय शर्मा, राकेश गुप्ता, मनीष यादव, प्रवीण यादव, मोहित, संजय पहलवान, मनोज पहलवान, रवि सैनी, रविन्द्र, मनीष गुप्ता, संजय, रितेश, जयवीर सिंह, सोनू यादव आदि उपस्थित थे।